पिथौरा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों पर ज्यादती के विरोध में एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन
– नंदकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल, पिथौरा नगर । बीजापुर मे पत्रकारों के साथ हुए घटना के मामले में आज श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू के नेतृत्व में स्थानीय संघटन द्वारा एसडीएम पिथौरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई ।
ज्ञातव्य है कि बीजापुर (बस्तर) में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए अभद्र घटना मामले को लेकर आज पिथौरा में आपात बैठक आयोजित की गई तथा पत्रकार साथियों ने उपरोक्त घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहे घटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन को कठोर कदम उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अतिशीघ्र लागू करना चाहिए। वहीं निरंकुश अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करना चाहिए। यदि भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहरवा होता है तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन के लिए पत्रकारों को आगे आने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद नवीन सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ अधिकारियों के द्वारा ही घटनाएं की जा रही है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकार आक्रोशित हो रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन को इस पर अंकुश लगाना चाहिए, वहीं चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्रता के साथ लागू करना चाहिए। जिससे कि पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा,ब्लाक महासचिव नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश मिश्रा, ऋषिकेश शुक्ला, रमेश सिन्हा, विजय गुप्ता, राजेश बंसल, दिनेश गोयल, सुरेंद्र पांडे, महेंद्र सोनी सहित पत्रकार गण उपस्थित थे।