रायपुर
कचड़े के ढेर में लगी आग से हुआ वायु प्रदूषण वीएसएसएस की पहल से लोगों को मिली राहत

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,रायपुर. विगत रविवार को सडद्दु के सेक्टर 5 में पानी टँकी के पास कचड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दी। इससे निकले प्रदूषित धुंए के दुष्प्रभाव से सेक्टर 5 कॉलोनी वासियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उल्लेखनीय है, 2 दिनों से इस तकलीफ में रह रहे कॉलोनीवासियों में से किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। सोमवार रात 9 बजे स्थानीय शासकीय विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार ने वीएसएसएस को फोंन कर कॉलोनीवासियों की तबियत बिगड़ने की बात बताई।
समाचार मिलते ही संगठन द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों की मदद से वहाँ लगभग 100 मीटर तक फैले कचड़ों के अंबार में लगी आग को एक घँटे के अथक प्रयास से बुझाने में सफलता पाई गई।
AD#1

























