छत्तीसगढ़

लॉटरी के नाम पर ठगी आरोपी धरा गया

आपकी 10 लाख की लॉटरी लग गई है…, अगर आपके फोन पर ऐसी कॉल आए तो संभल जाएं, क्योंकि यही झांसा देकर शातिर ठग ने खैरागढ़ के एक युवक से लगभग दो लाख रुपए ठग लिए. खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को उत्तरप्रदेश के झांसी से धरदबोचा.

मामला मड़ौदा गांव के किरण कुमार साहू का है. एक अज्ञात शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर और दिल्ली स्थित “केवाईसी हेड ऑफिस” का अधिकारी बताते हुए फोन किया. उसने कहा, “आपका मोबाइल नंबर 10 लाख की लॉटरी में चयनित हुआ है.” यह सुनकर प्रार्थी उत्साहित हो गया. इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर उससे धीरे-धीरे 1,96,700 रुपए वसूल लिए, जबकि लॉटरी का झांसा महज एक धोखा था. जब प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ तो उसने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन झांसी में ट्रेस किया गया. खैरागढ़ थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने झांसी पहुंचकर आरोपी राधा कृष्ण यादव उर्फ राधे (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद को बैंक अधिकारी और केवाईसी विभाग का अफसर बताकर लोगों को ठगता था. वह “लॉटरी” जैसे झूठे लालच देकर उनसे पैसे जमा करवाता था. इस बार उसने मड़ौदा के युवक से 1.96 लाख रुपए ठगे. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 468, 471 और 201 के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!