
स्वयं सेवको का कार्यक्रम आज समापन ग्राम पंचायत उमरिया में
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर , शा.उ.मा.विद्यालय बिछियां के छात्र छात्राओँ द्वारा ग्राम उमरिया मे।
शिविर के समापन एवं शिक्षा के क्षेत्र मे मार्गदर्शन हेतु शिविर मे सम्मिलित
रिपोर्टर हेमन्त वैष्णव
बसना– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया का सात दिवसीय विशेष शिविर गांव उमरिया में 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया गया कार्यक्रम का आज समापांन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीसी पटेल उपस्तिथ रहे

एनएसएस के स्वयं सेवक समाज सेवा के साथ-साथ शिविर स्वास्थ्य-जन स्वच्छता व व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर विशेष कार्य कर रहे है इसमें स्वच्छता का प्रचार प्रसार के साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे ग्रामीण बेटी योजना,
कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति योजना, एड्स, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम गांव साफ-सफाई, पोषण आहार आदि का प्रचार-प्रसार किया गया कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रभानु ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में दिनचर्या के अनुसार प्रार्थना, योग, श्रमदान, बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम, पीटी, खेलकूद, ग्राम संपर्क किए गए है उक्त शिविर में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में मानवेन्द्र सिंह न्यायालाय साराइपाली वकील पुरुषोत्तम पटेल सरपंच रम्हा बाई सीताराम योगाचार्य लक्मण नायक गायत्री प्रज्ञा पीठ से सोभनाथ पटेल भाजपा मण्डल भँवरपुर के महामंत्री नरेस तिवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मलित हुए
शिविर के माध्यम से स्वयं सेवको द्वारा गाँव के तालाब के पछडीओ को साफ़ सफाई किया गया है और 10 बिंदीओ में गाँव के घर घर जाकर स्वच्छ्ता अभियान भी चलाया गया है शिविर के नारो को गली के और
स्वयं सेवकों द्वारा संचालित किया जा रहा है इसमें छात्रों को नेतृत्व प्रशिक्षण के साथ बौद्धिक विकास एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में संस्था के 42 बालिकाए और 28 बालक छात्र एवं शिक्षक भाग लिए है
स्वं सेवको द्वारा ग्राम में एक रंग मंच का भी निर्माण किया गया है जिसके गाँव में बहुत ही अच्छा कार्य का नाम दिया जा रहा है।

























