छत्तीसगढ़

CG ओपन स्कूल 10th-12th Results घोषित

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 (CG Open School 10th-12th) का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने आज परिणाम जारी करते हुए बताया कि इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.17 प्रतिशत और 12वीं का परीक्षा परिणाम 69.73 प्रतिशत रहा
बालिकाएं फिर से रहीं आगे
उन्होंने बताया कि घोषित परिणाम में बालिकाओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं में बालकों का परीक्षा परिणाम रहा 58.61% रहा, जबकि बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 59.94% रहा. वहीं 12वीं में बालकों का परीक्षा परिणाम 68.89% रहा, जबकि बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 70.66% रहा.

इतने परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
राज्य ओपन स्कूल के मुताबिक, 10वीं में कुल 37,589 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था. इनमें से 35,579 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से 10 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से फिलहाल रोका गया है.

वहीं 12वीं कक्षा में 43,898 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 42137 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 31 विद्यार्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोका गया है.
देखें 10वीं के जारी परिणाम:

देखें 12वीं के जारी परिणाम:

यहां देखें अपना परिणाम
छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विभागीय वेबसाइट www.result.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!