हाईस्कूल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूलों में जड़ा ताला

एसडीएम के नाम से प्रधानपाठक को सौंपा ज्ञापन, अब से करेंगे शाला बहिष्कार
काकाखबरीलाल,सरायपाली । आदिवासी बाहुल्य ग्राम पझरापाली में हाईस्कूल प्रारंभ करने की मांग को लेकर ग्रामीण आज इस क्षेत्र के तीन स्कूलों में ताला जड़ दिये. ठोस आश्वासन न मिलते तक शाला बहिष्कार करते रहने की बात उनके द्वारा कही जा रही है. पझरापाली प्राथमिक, मिडिल स्कूल, जटाकन्हार के प्राथमिक स्कूल में ताला जड़ दिया गया है. तथा प्रधानपाठकों को ही एसडीएम के नाम से ज्ञापन बनाकर दे दिया गया है. शिक्षा के लोकव्यापीकरण की दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से बने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत हर 5 किमी की परिधि में हाईस्कूल खोलने की योजना है. लेकिन पझरापाली के 10 किमी परिधि में कोई हाईस्कूल नही है. ग्रामीण लंबे अर्से से इसके लिए मांग कर रहे हैं .
अब आखिरी हथियार के रूप में शाला बहिष्कार कर अपनी बात मनवाने के लिए ग्रामीण एकजूट हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां आसपास कहीं भी हाईस्कूल नही है. इसके चलते छात्रगण 10 किमी से अधिक दूरी तय कर तोषगांव पढ़ाई करने चले जाते हैं लेकिन बालिकाऐं आठवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई से वंचित रह जा रही हैं. आदिवासी, हरिजन बाहुल्य गांव होने के कारण गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को बाहर भेजकर पढ़ाई करवा पाने में भी आर्थिक समस्या से जुझते हैं. विगत 10 वर्षों से वे लगातार जनप्रतिनिधियों से हाईस्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया जा रहा है. इसके चलते ग्रामीण हाईस्कूल प्रारंभ करवाने के लिए पुन: लामबंद हो गए हंै. ग्रामीणों की मांग पर 18 जनवरी को विधायक किस्मतलाल नंद ने भी स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हाईस्कूल उन्नयन करने हेतु बजट में शमिल करने का आग्रह किया है.
7 गांव को मिलेगा लाभ
ग्रामीण प्रभुलाल ओग्रे, रामलाल निराला, युधिष्ठिर यादव, नीरा सिंह, उत्तर भोई, पवित्र गड़तिया, श्यामलाल चौहान, मोतीलाल डड़सेना ने बताया कि यहां हाईस्कूल प्रारंभ किया जाता है तो 6 गांव को इसका लाभ मिलेगा. जिसमें पझरापाली, भालुकोना, राजाडीह, पलसापाली, बेलडीह, जटाकन्हार, बेलडीह पठार में पढ़ने वाले प्रायमरी एवं मिडिल स्क ूल के बच्चों को कक्षा 9 वीं के लिए सुविधा होगी. इन सभी गांव की दूरी अधिकतम 3 किमी है. पझरापाली मिडिल स्कूल में 104, भालुकोना में 43 तथा पलसापाली में 46 विद्यार्थी दर्ज हैं. भवन के लिए 278 रकबा में 2.14 हेक्टेयर भूमि भी सुरक्षित रखी गयी है.
तालाबंदी से बीईओ ने किया इंकार
इस संबंध में बीईओ श्री दीवान से पूछे जाने पर बताया कि तालाबंदी नही हुआ है. अभिभावक स्कूल में जरूर पहुंचे थे जिसकी सूचना मुझे मिली. मध्यान्ह भोजन भी संचालित हुआ है. स्कूल बंद होने की सूचना उनक ो नही मिली है. उन्होने प्रधानपाठक को समय पर स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. वैसे भी पझरापाली में हाईस्कूल प्रारंभ करने का प्रस्ताव उनके यहां से भेज दिया गया है. स्कूल प्रारंभ करना शासन स्तर पर होता है.