सरायपाली
सरायपाली: चकरदा साहु मोहल्ला में लक्ष्मी पुजा 25 से

सरायपाली। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चकरदा साहु मोहल्ला में महालक्ष्मी पुजा महोत्सव का आयोजन 25 से 28 नवंबर तक किया जा रहा है। जिसमें रात्रिकालीन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है व प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य के भागी बनें। 
AD#1

























