बेमेतरा
ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे दिव्यांग शिविर 01 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में

काकाखबरीलाल/ बेमेतरा:>कलेक्टर की पहल पर दूरस्थ अंचल के दिव्यांगजनों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 01 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला, 08 फरवरी को जिला चिकित्सालय बेमेतरा, 15 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ एवं 22 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा में यह शिविर आयोजित किया जायेगा। जिलाधीश महादेव कावरे ने जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ को एक पत्र जारी कर शिविर स्थल पर बैठक व्यवस्था, माईक, पेयजल व्यवस्था कर पंजीयन कार्य में ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए है। इस शिविर में जिला अस्पताल बेमेतरा के मेडिकल बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
AD#1





















