छत्तीसगढ़

कार्तिक अमावस्या आज, तुला राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, जानें मुहूर्त

मंगलवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि शाम 05 बजकर 54 मिनिट तक रहेगी। इसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रात तक रहेगी। इस दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण-पिंडदान आदि करना श्रेष्ठ रहेगा। साथ ही अमावस्या से संबंधित स्नान-दान भी इसी दिन किया जाएगा। मंगलवार को विषकुंभ, प्रीति, ध्वांक्ष और ध्वजा नाम के 4 शुभ-अशुभ योग बनेंगे। आगे पंचांग से जानें शुभ योग में खरीदी के शुभ मुहूर्त और दिशा शूल की डिटेल…

ग्रहों की स्थिति

सोमवार को चंद्रमा कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा, जहां पहले से ही सूर्य, मंगल और बुध ग्रह स्थित हैं। इस तरह एक ही राशि में 4 ग्रहों का संयोग होने से चतुर्ग्रही योग बनेगा। इस दिन शुक्र कन्या राशि में, गुरु ग्रह कर्क राशि में, केतु सिंह राशि में, शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेगा।

मंगलवार को किस दिशा में यात्रा न करें?

दिशा शूल के अनुसार, मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि निकलना पड़े तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाना चाहिए। इस दिन राहुकाल दोपहर 03 बजकर 01 मिनिट से 04 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा। राहुकाल में कोई भी शुभ काम न करें।

सूर्य-चंद्रमा उदय का समय

विक्रम संवत- 2082
मास- कार्तिक
पक्ष- कृष्ण
दिन- सोमवार
ऋतु- शरद
नक्षत्र- चित्रा और स्वाती
करण- नाग और किस्तुघ्न
सूर्योदय – 6:30 AM
सूर्यास्त – 5:52 PM
चन्द्रोदय – Oct 21 6:06 AM
चन्द्रास्त – Oct 21 5:41 PM

शुभ मुहूर्त

सुबह 09:20 से 10:46 तक
सुबह 10:46 से दोपहर 12:11 तक
दोपहर 11:48 से 12:34 तक
दोपहर 12:11 से 01:36 तक
दोपहर 03:01 से 04:27 तक

अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)

यम गण्ड – 9:20 AM – 10:46 AM
कुलिक – 12:11 PM – 1:36 PM
दुर्मुहूर्त – 08:46 AM – 09:32 AM और 10:55 PM – 11:46 PM
वर्ज्यम् – 05:10 AM – 06:57 AM और 05:14 AM – 07:01 AM

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!