सरायपाली
सरायपाली:जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

सरायपाली । शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल सिंघोड़ा, विकासखंड सरायपाली इको क्लब मिशन फॉर लाइफ प्रभारी शिक्षक कमल नारायण भोई द्वारा अपने जन्मदिन पर “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण कार्य किया गया। अपने जन्मदिन पर न्योता भोज के रूप में सभी बच्चों को चॉकलेट एवं स्वल्पाहार के रूप में सभी छात्रों को समोसा खिलाकर, इको क्लब मिशन फॉर लाइफ का मुख्य उद्देश्य को साझा किया गया। छात्रों और समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्थायी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी।अपने जन्मदिन पर सागौन का पेड़ लगाया गया, जिसमे नेमिंग प्लेट में पौधे का नाम- सागौन, वैज्ञानिक नाम- टेक्टोना ग्रैन्डिस, पौधे का प्रकार- पेड़ , लगाने कि तारीख 30-07-2025 अंकित है।
AD#1

























