रायपुर : स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम के परिवहन को लाईव देखा जा सकेगा

कलेक्टर ने ली मतगणना व्यवस्था के संबंध मेंअभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक
रायपुर,काकखबरीलाल
विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत रायपुर जिले कीसातों विधानसभा क्षेत्रों की मतणगना व्यवस्था के संबंध मेंआज यहां रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. नेप्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को आगामी 11दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यकजानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग केनिर्देशानुसार स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएममशीनों के परिवहन के मार्ग में भी सीसीटीव्ही लगाया जा रहाहै जिसके फुटेज आरओ की टेबल में लगे स्क्रीन पर देखे जासकेंगे, और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भीकरायी जाएगी। बैठक में रायपुर जिले की सभी सातोंविधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी तथा सहायकनिर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारीद्वारा मतणगना के संबंध में प्रत्याशियों तथा अभिकर्ताओं कीजिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेबताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतणगनाशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार मेें कीजाएगी। प्रातः 7 बजे मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम काताला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक तथा प्रत्याशियोंअथवा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थित में खोला जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनतीके लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक–एकटेबल पोस्टल बैलेट और वीवीपैट की गिनती के लिए होंगे।मतगणना दिवस 11 दिसंबर को प्रातः 7.59 बजे तकरिटर्निंग आॅफिसर को प्राप्त डाक मतपत्रों को स्वीकार करउनकी गिनती की जाएगी। प्रातः 8 बजे मतगणना शुरू कीजाएगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती प्रारंभ होगी और8ः30 बजे से ईवीएम मशीनों में मतों की गिनती कीजाएगी। प्रत्येक राउंड के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया किअभ्यर्थियों द्वारा अधिकृत अभिकर्ताओं को ही मतगणनाहॉल में उपस्थित रहने की अनुमति होगी। अधिकृतअभिकर्ताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल मेंमोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, पेन ड्राइव आदि सामग्री ले जानेकी अनुमति नहीं होगी।






















