पिथौरा:चोरी की नियत से घर में घुसे यूवक धरा गया

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चोरी की नियत से घर में घुसे यूवक को पकडा गया। शशिकला राणा ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम डुमरपाली कलमीडीपा थाना पिथौरा जिला महासमुंद की निवासी है दिनांक 05.06.2025 को रात्रि में खाना पीना खाकर अपने कमरा में सोयी थी कि रात्रि करीब 01, 01-30 बजे के मध्य रोशन यादव पिता आनंद यादव घर का खतरा खत को तोडकर चोरी करने के नियत से घर मे घुसा था आहत सुनकर जग गई रोशन यादव देखकर भागने का प्रयास किया तो उसके हाथ को पकडी थी बेटा बहू को चिल्लाई तो उनके दरवाजा को रोशन यादव बाहर से बंद कर दिया था रोशन यादव हाथ को झटका देकर भाग गया रात्रि में घटना के संबंध में बेटा दिनेश राणा, बहू गायत्री राणा को बतायी। सुबह मोहल्ला के अमृतलाल चौहान, सोहित यादव, नुराधन बरिहा, अखिलेश मांझी को घटना के संबंध में बतायी तो रोशन यादव को बुलाकर पूछताछ करने पर रोशन यादव ने चोरी करने के लिये घुसा था कबूल किया है रोशन यादव को पारावालों के साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आयी पुलिस ने 331(4)-BNS, 62-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।
























