सरायपाली
बलौदा: गाली गलौज कर धमकी मामला दर्ज

बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।रसिक सेठ ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम जलगढ दिनांक 15/05/25 को अपनें मोटर सायकल से सरायपाली से वापस अपनें घर आ रहा था जलगढ नाला के पास पीछे से गांव का शैलेन्द्र राणा आया और गाली गलौज करते बोला क्यूं तुम लोंग को ज्यादा होशियारी आ रहा तुम लोग शराब बेचनें का शिकायत कर रहे हो सुधर जाओ नही तो जान से मार दूंगा और बोला कि यदि शिकायत कहीं किये तो तुम्हारे घर में शराब रख कर फंसा दूंगा इस बात की जानकारी में गांव के लिंगराज साहू को बेटा हरेश सेठ को दिया । शैलेन्द्र राणा अक्सर साथ गाली गौलच कर प्रताड़ीत करता रहता है। पुलिस ने 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























