धान की राशि के लिए किसानों को बैंकों में अब नहीं लगानी पड़ रही है कतार..4761 किसानों को बैंक द्वारा दिया जा चुका है एटीएम.

काकाख़बरीलाल,सरायपाली। धान खरीदी के बाद किसानों को राशि प्राप्त करने के लिए बैंकों में तड़के 4 बजे से कतार में लगना पड़ता था. लेकिन इस वर्ष एक्सिस बैंक के टाई-अप होने के कारण एवं 4761 किसानों को एटीएम भी बैंक द्वारा वितरण किया गया है, जिससे किसानों को अब बैंक में लंबी कतार में लगने से छुटकारा मिल गया है. इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए माईक्रो एटीएम मशीन भी सुविधा भी दी जा रही है. जिससे किसान एक ही बैंक में दो-तीन जगह से राशि प्राप्त कर रहे हैं.
धान खरीदी से अब तक जिला सहकारी बैंक सरायपाली के अंतर्गत सात समितियों के किसानों को 48 करोड़ 82 लाख 49 हजार 570 रू का भुगतान भी किया जा चुका है. आगामी दिनों में बचे 996 किसानों को उनकी पारी आने एवं धान की राशि प्राप्त करने के लिए जब वे बैंक पहुँचेंगे तो उन्हें भी बैंक के द्वारा एटीएम दिया जायेगा. बैंक से मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन 400 किसानों को धान की राशि का भुगतान किया जा रहा है. इस वर्ष 15 दिन पूर्व धान खरीदी होने के अलावा दीपावली व चुनाव का भी खरीदी पर असर पड़ा है. आज भी कई गांवों के किसान चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा करने के कारण धान नहीं बेचे हैं. भुगतान प्राप्त करने के लिए विगत वर्ष की तरह इस वर्ष किसानों को कतार लगने की नौबत नहीं आ रही है. आगामी दिनों में अधिक मात्रा में धान बेचने एवं राशि के लिए बैंक जाने पर किसानों को कतार लगाने की नौबत आ सकती है.
पूरे सीजन में सरायपाली के सात समितियों के 14 खरीदी केन्द्रों के किसानों द्वारा करोड़ों रूपये का धान बेचा जाता है. विगत वर्ष 8455 किसानों द्वारा 75 करोड़ रूपये का धान बेचा गया था. जिसमें से 3500 किसानों के द्वारा 20 करोड़ रू का ऋण भी चुकाया गया था. इस वर्ष अब तक 5042 किसानों से 62 करोड़ 5 लाख 62 हजार रू की धान खरीदी की गई है. जिसमें से 2306 किसानों के द्वारा 13 करोड़ 42 लाख 35 हजार का ऋण जमा किया जा चुका है.

























