सरायपाली

सरायपाली: जोगीडीपा के लाल ने किया कमाल

 

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।13 मई 2025 को रायपुर के वृंदावन हाल में विश्व के पहले पद्यात्मक व्याकरण की किताब छंदबद्ध वृहद हिन्दी व्याकरण का विमोचन इंद्राणी साहू सांची, पद्मा साहू पर्वणी एवं निरामणी श्रीवास नियती के संयुक्त संपादन में विमोचन किया गया जिसमें महासमुन्द के दूरस्थ गांव जोगीडीपा के नवांकुर साहित्य साधक विनोद कुमार चौहान जोगी ने अपनी सहभागिता दी जिसमें उन्होंने दोहा, रोला, सोरठा, मधुमालती, लावणी एवं दिग्पाल छंद में मुहावरे, लोकोक्तियां एवं संपादकीय लेखन विषय पर अपने सृजन सहयोग दिया है।
बता दें की यह किताब दुनिया की पहली ऐसी किताब है जिसमें व्याकरण को छंद काव्य के रूप में देश के 111 साहित्यकारों ने 11 महिने में 117 अलग-अलग छंदों से संजोकर तैयार किया है जिस हेतु उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
भॅंवरपुर में वाणिज्य व्याख्याता के रूप में पदस्थ विनोद ने इससे पहले छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन, एवं छंदबद्ध भारत का संविधान जैसी किताबों में सहभागिता के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं तथा यह उनका चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान है।
इस अवसर पर परिजनों, ग्राम वासियों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!