सरायपाली: चाकू से सीने पर वार मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चाकू से सीने पर वार करने का मामला सामने आया है।जोगेन्द्र कुमार साव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पाटसेन्द्री का रहने वाला है खेती किसानी काम करता है कक्षा आठवी तक पढा है परिवार में दो भाई है विरेन्द्र कुमार साव बडा भाई है राजमिस्त्री का काम करता है दिनांक 06/05/2025 को सुबह करीब 08:00 बजे पडोसी खगेश्वर बरिहा के घर काम करने गया था करीब 11:30 बजे बडे भाई विरेन्द्र साव को गांव का ईश्वर बरिहा पुरानी रंजिश वश हत्या करने की नियत से सीना में चाकू मार कर भाग गया विरेन्द्र साव के आवाज लगाने पर देखा तो ईश्वर बरिहा हाथ मेकं चाकू रखा था जिसे दौडाने पर खेत तरफ भाग गया घटना को गांव के संजय निषाद तथा अन्य लोग देखे सुने है भाई विरेन्द्र साव को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती किये है जिसे महासमुंद रिफर किये है पुलिस ने109-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























