इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली भर्ती

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार आईबी में कुल 766 वैकेंसी है। नोटिस के अनुसार, इन पदों पर भर्ती डेप्यूटेशन बेसिस पर होगी। आईबी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन या स्टेट पुलिस ऑर्गेनाइजेशन या डिफेंस फोर्स में समकक्ष पद पर कार्यरत होना चाहिए।
पदों की संख्या : 766
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I 70
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II 350
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I 50
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II 100
सिक्योरिटी असिस्टेंट 100
जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I 20
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II 35
सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट) 20
हलवाई-कम-कुक 9
केयरटेकर 5
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) 7
योग्यता
वे ऑफिसर्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद तीन साल का कूलिंग पीरियड पूरा कर लिया है। साथ ही एक से अधिक डेप्यूटेशन पर नहीं गए हों।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को अपने आवेदन असिस्टेंट डायरेक्टर/G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेजना होगा।






















