गाली गलौज मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है। आरक्षी केद्र में द्वाशराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चकरदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है, पढ़ा लिखा नही है । दिनांक 22/10/2024 को रात्रि खाना खाकर गांव के रामेश्वर भोई के साथ जगदीश किराना दुकान के परछी में बैठकर बातचीत कर रहे थे । रात करीबन 09:00 बजे गांव के ताराचंद बंजारा आया और पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गाली गुप्तार किया गाली सुनकर बुरा लगा तब क्यों गाली दे रहा है कहकर मना किया तो तेरे को जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते हुये अपने पहने हुये बेल्ट को निकालकर बेल्ट से मारने लगा जिससे सिर के दाहिने ओर, पीठ में चोंट लगा है घटना को साथ बैठे रामेश्वर भोई व गांव के देवनंद पटेल, रूपानंद पटेल देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं । तब वहां से मौका पाकर ताराचंद बंजारा भाग गया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























