सरायपाली:अंजू ने स्थानीय भाषा में पत्र लेखन निर्माण का दिया प्रशिक्षण

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के द्वारा डॉक्टर एम सुधीश सहायक संचालक की निर्देशन में एवं आर के चापेकर ए.पी.सी. समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव राज्य स्तरीय वेबीनार में सरायपाली विकासखंड के प्रधान पाठक अंजू पटेल ने अपनी सहभागिता देते हुए वक्ता के रूप में स्थानीय भाषा पर पत्र लेखन करने अनौपचारिक पत्र ,औपचारिक पत्र विषय पर प्रदेश की शिक्षकों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी मातृभाषा को महत्व देते हुए बहु भाषा शिक्षण पर बल दिया गया है इसी क्रम में प्रधान पाठक द्वारा छत्तीसगढ़ में बोले जाने वाले विभिन्न छत्तीसगढ़ी हल्बी सरगुजिया ,गोड़ी ,संबलपुरी उड़िया आदि भाषा में बच्चों को पत्र लेखन कर उसे पत्र को समाचार के रूप में प्रार्थना कालखंड में वचन एवं उसका दस्तावेजीकरण करने पर बल दिया साथ ही साथ स्थानीय भाषा में गांव के बुजुर्गों एवं शिक्षाविदों से कहानी सुनने एवं उस कहानी को दस्तावेजीकरण कर उसे संरक्षित करने के लिए भी बात रखी। कार्यक्रम में चयनित होने पर जिले एवं विकासखंड के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
























