
काकाखबरीलाल,कोरबा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन काेरबा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान में कार्रवाई हो जाती है, लेकिन यहां मुख्यमंत्री के बेटे का नाम होने के बावजूद उसे न तो मुख्यमंत्री और न प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं।
राहुल ने कहा, “पनामा अकाउंट में सीएम का बेटा चोरी कर रुपए डालता है। पनामा पेपर में उसका नाम निकलता है। लेकिन रमन सिंह, सीएम मैडम, मोदी जी कुछ नहीं कहते। वहीं बीडीएस स्कैम में छत्तीसगढ़ से 36 हजार करोड़ रुपए चोरी होते हैं। डायरी में लिखा है कि सीएम मैडम को पैसा दिया। सीएम मैडम का मतलब सीएम रमन सिंह की पत्नी।”
वह आगे कहते हैं फिर अगले पेज पर लिखा है डॉक्टर साहब को पैसा दिया गया। डाॅक्टर साहब कौन, मुख्यमंत्री रमन सिंह। राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी यहां बार-बार आते हैं। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन कभी युवाओं के रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोले। 15 सालों में छत्तीसगग्ढ़ के किसानों-युवाअों को कुछ नहीं मिला।
देश का चौकीदार चोर है के लगवाए नारे
- राहुल ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटला बताते हुए राफेल मामले में भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने अपनी सभा के दौरान लोगों से देश का चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।
- ” हिंदुस्तान की सरकार ने 15 सबसे अमीर व्यक्तियों का कर्जा माफ किया। किसान का एक रुपया माफ नहीं किया। पीएम मोदी के ऑफिस में गया अौर कहा कि अमीरों का 3.5 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया, किसानों का भी कुछ कर दें। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।”
- “नोटबंदी के कुछ दिनों बाद ही मेहुल चाैकसी, नीरव मोदी 35 हजार करोड़ चोरी कर भागे, विजय माल्या 10 हजार करोड़ लेकर भाग गया। विजय माल्या भागने से पहले अरुण जेटली से मिला। अरुण जेटली की बेटी के एकाउंट में नीरव मोदी ने पैसा डाला है।”
- अनिल अंबानी के ऊपर 45 हजार करोड़ का कर्जा है, वह वापस नहीं करता है। मोदी उसे अपने साथ फ्रांस ले जाते हैं। वहां के राष्ट्रपति से कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट दे दो। अंबानी ने कभी प्लेन नहीं बनाया। अनिल अंबानी की जेब में मोदी ने 30 हजार करोड़ डाला। नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश में नहीं हुआ।”
लोगों से वादा किया- कर्ज माफ, पिछले 2 साल का भी बोनस
- राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि धान के 2100 रुपए का वादा भाजपा सरकार ने किया, लेकिन मिलता है 1700 रुपए। बोनस बंद कर दिया। हम सत्ता में आएंगे तो तीन काम करेंगे। 10 दिनों में किसान का कर्जा माफ। बाेनस फिर शुरू होगा और पिछले 2 साल का भी बोनस मिलेगा।
-
कांग्रेस का जो सीएम बनेगा, वह हर जिले, ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का प्लांट लगाएगा। छत्तीसगढ़ का किसान सीधा अपना अनाज, फल बेच सकेगा। उसी फैक्टी में युवाओं को रोजगार मिलेगा। हिंदुस्तान का सबसे अमीर प्रदेश है छत्तीसगढ़ जल, जंगल, जमीन, मिनरल्स हैं, फिर भी जनता सबसे गरीब है।
-
जब देश में पूछो कि भोजन कहां से आता है तो लोग पंजाब, हरियाणा का नाम लेते हैं। कांग्रेस ऐसा कर देगी कि 5 साल में छत्तीसगढ़ का युवा कहीं जाए और सवाल हो कि भोजन कौन देता है तो जवाब हो छत्तीसगढ़ देता है।