सरायपाली

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी को अमरकोट विद्यालय की नाम पट्टिका सप्रेम भेंट की

सरायपाली @ काकाखबरीलाल ।शासकीय विद्यालय परिवार अमरकोट के द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर की थीम पर आधारित विद्यालय की नाम पट्टिका विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी को सप्रेम भेंट किया।स्वच्छ परिसर स्वच्छ विद्यालय आधारित थीम पर शासकीय विद्यालय परिसर अमरकोट को ग्रामीणों के सहयोग तथा शिक्षकों और छात्र छात्राओं के अथक प्रयास से एक आदर्श विद्यालय की परिकल्पना को साकार करता है।शिक्षक धनीराम साव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है ये विद्यालय का आदर्श वाक्य है इसके लिए चाहिए कि हमें मिलकर विद्यालय और गांव की साफ सफाई करके देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है। विद्यालय नाम पट्टिका सौंपने में संकुल प्राचार्य नारायण भोई, संकुल समन्वयक कैलाश चंद्र पटेल,प्रधानपाठक द्वय उत्तरा कुमार दीवान पूर्व माध्यमिक विभाग और झशकेतन पटेल प्राथमिक विभाग,धनीराम साव,जितेंद्र पटेल,जयप्रकाश पटेल,बासुदेव बरिहा,वीना पटेल उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!