महासमुंद: कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक को मारी ठोकर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। जीवन लाल बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 13 परसकोल थाना व जिला महासमुंद का निवासी है, कक्षा 08वी तक पढा है, हेमाली का काम करता है। दिनांक 03/11/2025 के शाम 06 बजे गांव का मोहन टण्डन फोन कर बताया कि आपके भाई दिलीप बंजारे और मोटर सायकल क्र0 CG 06 GS 5373 में महासमुंद से सब्जी लेकर दोनो वापस घर परसकोल जा रहे थे कि शाम करीब 05/45 बजे गुरूगोविंद सिंह गार्डन के पास बीटीआई रोड महामसुंद पहुचे थे कि पीछे से आ रही सफेद कार क्र0 CG 06 HE 8060 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से ठोकर मारकर एक्सीेडेन्ट कर दिया है बताया तब स्वयं और परिवार तत्काल घटना स्थल पहुचे, तब देखा कि भाई दिलीप बंजारे और मोहन टण्डन रोड किनारे गिरा पडा था, मोटर सायकल क्षतिग्रस्त पडा हुआ था। एक्सीडेन्ट से भाई दिलीप बंजारे के दाहिने घुटने, मुह में तथा मोहन टण्डन के दाहिन पैर, बाये हाथ में चोट लगा था , स्वयं और परिवार दोनो को साथ लेकर थाना लाये थाना में पुलिस वाले दिलीप बंजारे व मोहन टण्डन का ईलाज कराने हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये, पुलिस ने 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।




















