रायपुर

कांग्रेस के बाद भाजपा ने किया संकल्प पत्र जारी,जाने क्या है ख़ास बातें..?

रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल,रायपुर:-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र 2018’ नाम दिया है। इस दौरान अमित शाह ने रमन सरकार के 15 साल के कामकाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी की सरकार और उसके 15 साल, एक तरह से देश में कल्याणकारी राज्य कैसे बन सकता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।’

बीजेपी ने 50 पेजों के संकल्प पत्र में 60 साल से अधिक आयु के लघु और सीमांत किसानों और भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, अगले पांच सालों में किसानों को दो लाख नए पंप कनेक्शन देने, दलहन और तिलहन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने, राज्य के सभी संभागों में गौ अभयारण्य बनाने, राज्य में दुग्ध क्रांति अभियान चलाने और राज्य को जैविक खेती के लिए रूप में विकसित करने का वादा किया है।

बीजेपी के ‘संकल्प पत्र 2018’ की खास बातें

  • पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा, महिलाओं को अपने व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण
  • छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और वर्दी दी जाएगी
  • अगले 5 सालों में किसानों को 2 लाख नए पंप कनेक्शन। छत्तीसगढ़ को जैविक खेती के प्रदेश के रूप में विकसित करने हेतु तेजी से प्रयास ।
  • दलहन और तिलहन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी।
  • 60 साल से अधिक आयु के लघु एवं सीमांत किसानों व भूमिहीन कृषि मजदूरों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन।
  • कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल। मेघावी छात्राओं को यातायात में सुविधा हेतु निशुल्क स्कूटी।
  • महिलाओं को व्यापार हेतु 2 लाख एवं स्व-सहायता समूहों को 5 लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज ।
  • पेंशनर्स को 1 हजार रुपए प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता।
  • ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों के लिए पक्का आवास।
  • पूरे विश्व में बसे हुए छत्तीसगढ़िया लोगों को एक पटल पर लाने हेतु माइक्रो ब्लोगिंग साइट

●छत्तीसगढ़ में पहले से चल रही भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!