सतरंगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति कर्मा नृत्य के साथ सम्पत का हुआ भव्य स्वागत

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना। सब मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास तभी होगी क्षेत्र के तरक्की में वृद्धि, आज अपने जनसम्पर्क के दौरान सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्रवासियो को कहा. साथ ही हमारे युवा खिलाड़ी भाई खेल के क्षेत्र में बहुत ही अग्रसर है उनको एक मार्गदर्शन चाहिए, इनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहता हूं जिसके लिए आप सभी क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं सहयोग चाहिए, क्षेत्र में खिलाड़ी भाइयों के लिए स्टेडियम का निर्माण उनमें प्रशिक्षकों द्वारा उच्च प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को सही दिशा निर्देश दिया जाना, ऐसे बहुत से कार्य हैं जो क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी, लोग अपनी प्रतिभा निखार कर उभरना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश उभर नहीं पा रहे हैं बसना विधानसभा के विकास के लिए ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं आगे लेकर जाना चाहता हूं।

निर्दलीय प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसम्पर्क के दौरान ग्राम देवरी, पेण्ड्रावन, ग्रीन गांव सपोस, अंसुला एवं पाटनदादर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों को कहा। सम्पत के बातों को सुनकर क्षेत्रवासियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रीन गांव सपोस के भाइयो ने सतरंगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति कर्मा नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया। गांव के युवा साथियो ने नारे के माध्यम से कहा क्षेत्र के युवाओं ने ठाना सीटी छाप को जन-जन तक है पहुंचाना, सम्पत भैया को है विजय बनाना। गांव में जब सम्पत अग्रवाल चौपाल लगाकर क्षेत्र के जनता को संबोधित कर रहे थे, इस बीच नव दुर्गा स्वरूप प्यारी सी बच्ची आई और सम्पत अग्रवाल को पुष्पमाला पहनाकर और तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद प्रदान किया।
























