अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच महासमुंद एवं थाना बसना की कार्यवाही

काकाखबरीलाल,महासमुंद:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय की टीम एवं थाना बसना के द्वारा वाहन चैकिंग कर रही थी तभी एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल(लाल रंग की प्लेटिना) से आते हुए को रोक कर वाहन की तलाशी लेने पे एक थैले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा चार किलो मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम मानिकपुरी पिता लतेल दास मानिकपुरी उम्र 42 साल सा0 कोसमसारा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार बताया | जिसे गिरफ्तार कर के अग्रिम कारवाही हेतु थाना बसना मे अपराध क्र0435/18धारा 20(ख)ndps के तहत कार्यवही किया गया | सम्पूर्ण कारवाही क्राइम प्रभारी परेश पांडेय साइबर प्रभारी संजय राजपूत एव थाना प्रभारी बसना सरद कुमार ताम्रकर ,ASI.दरबारी राम तारम प्रा0आर0 जनक उरांव आर0डिग्री नंद,संदीप भोई,रमाकांत साहू,अनिल माझी,ललित यादव,युगल पटेल द्वारा किया गया।