तुमगांव: अस्पताल के पास खड़े बाईक ले उडे़ चोर


तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अस्पताल परिसर में खडी़ बाईक चोरी का मामला सामने आया है।संदीप ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भोरिंग मे रहता है, सीएचसी तुमगांव में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है। दिनांक 04-02-25 को अपने मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक CG 06 GT 7406 में 2.00 बजे डियुटी में सीएचसी तुमगांव आया। मो0सा0 को सीएचसी तुमगांव परिसर में खडी कर लॉक कर डियुटी के लिए अस्पताल अंदर चला गया । शाम करीबन 6.40 बजे आकर देखा तो मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर जहां खडी किया था वहां नहीं था, अस्पताल परिसर में आसपास पता किया कहीं पता नहीं चला। मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर काला पीला रंग क्रमांक CG 06 GT 7406 जिसका चेचिस नंबर MBLJAW172LGH16056 इंजन नंबर JA07ABLGH18228 कीमती करीबन 30,000/- रू0 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















