सरायपाली:शिक्षा सप्ताह का सामुदायिक सहभागिता दिवस के साथ समापन


सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला चिवराकुटा में शिक्षा सप्ताह के सातवें दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस पर सभी अभिभावकों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में मनाया गया जिसमें शाला विकास में अभिभावकों की भूमिका और महत्व को पालकों को बताया गया साथ ही विद्यालय परिसर में खरपतवार और कीटनाशक का छिड़काव और साफ सफाई पालकों और ग्रामीणों के सहयोग से किया गया इस अवसर पर DMC श्री कमलनारायण चंद्राकार सर,APC श्रीमती सम्पा बोस मैम,B.E.O , श्री प्रकाश चन्द्र मांझी सर,B.R.C.C श्री सतीश स्वरूप पटेल सर का आगमन हुआ जिससे सभी का प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, कार्यक्रम में शाला परिवार के समस्त शिक्षक श्रीमती भोजकुमारी निर्मलकर (प्रभारी प्रधान पाठक ) शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिवराकुटा, कुमारी सरिता बारिक(प्रधान पाठक) शासकीय प्राथमिक शाला चिवराकुटा, श्री जयभारत नाग, और श्रीमती निरुपमा देवता मैम उपस्थित थे

























