अघरिया धाम हेतु 11 एकड़ जमीन समाज को दान करने तैयार.

हरिकेश भोई,काकाखबरीलाल: अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मा. प्रेम शंकर पटेल जी ने अघरिया धाम बनाने की परिकल्पना की थी जिसके तहत बसना क्षेत्र अध्यक्ष गोपाल नायक जी ने ग्राम पैता के सामाजिक बंधुओं से चर्चा की जिस पर तत्काल विचार विमर्श कर राजी हो गए ग्राम पैता में 30 परिवार निवास रत हैं सभी ने मिलकर अघरिया धाम हेतु 11 एकड 5 डिस्मील जमीन समाज को दान करने के लिए तैयार हो कर शपथ पत्र प्रस्तुत किया।

जिसके तहत केन्द्रीय अध्यक्ष मा. प्रेम शंकर पटेल जी के नेतृत्व स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, केन्द्रीय प्रवक्ता नरेश्वर पटेल, केन्द्रीय युवा सह संयोजक द्वारिका पटेल, साँकरा अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, बसना अध्यक्ष गोपाल नायक, विकास समिति के अध्यक्ष महेंद्र नायक, अँचल प्रवक्ता सँतकुमार पटेल, सचिव हरप्रसाद चौधरी एवं उमाशंकर पटेल, महेंद्र पटेल, किर्ति पटेल, रविलाल पटेल, वृन्दावन पटेल, सन्दीप पटेल, सन्त कुमार नायक, कुन्दन नायक, रामनाथ पटेल सहित सैकड़ों सामाजिक गण उपस्थित थे।

























