महासमुंद

पिथौरा में विधायक पुरन्दर का आतिशी स्वागत, नारियल केला एवम धान से अलग अलग स्थान पर तौल कर किया स्वागत

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाख़बरीलाल@ पिथौरा। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा के निर्वाचित पश्चात प्रथम पिथौरा आगमन पर उनके स्वागत के लिए सैकड़ो समर्थक टूट पड़े।श्री मिश्रा ने अपने पुराने कार्यक्षेत्र में कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर सभी का आभार व्यक्त किया।
रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा के नगर आगमन पर पिथौरा क्षेत्र के समस्त समाज जनों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पिथौरा आगमन पर सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी के सामने कलार समाज के सीताराम सिन्हा , प्रमिला पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में समाज जनों ने श्रीफल से पुरन्दर मिश्रा को तौल कर बधाई दी।इसके बाद नगर के प्रमुख बार चौक में प्रियांशु दीक्षित व गोविंद शर्मा के नेतृत्व में आतीशबाजी के साथ केला फल से तौल कर स्वागत किया व पूरा बार चौक श्री मिश्रा के स्वागत में उमड़ पड़ा। ब्राह्मण धर्मशाला के सामने समाज के अध्यक्ष कांशीराम भकलु शर्मा , पी सी सामन्तराय के नेतृत्व में पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ धान से तौल कर बधाई दी । कार्यकर्ताओ ने आकर्षक आतीशबाजी के साथ पुरन्दर मिश्रा को फूल मालाओ से लाद मंडी से स्थानीय विश्राम गृह तक बाजेगाजे व कीर्तन मंडली के साथ लाया गया । ततपश्चात उपस्थित जनसमुदाय एवम समस्त समाज जनों ने पुष्प मालाओ व प्रतीक चिन्हों से स्वागत किया । भीड़भरी सभा को सम्बोधित करते हुए पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि मैं रायपुर उत्तर विधानसभा से निर्वाचित होकर प्रथम बार अपने जन्म स्थली और अपनों के बीच उपस्थित हुआ हूं और आत्मीय स्वागत से अत्यंत अभिभूत हु । यह पिथौरा बसना क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से मेरी कर्मस्थली रही है । मैं क्षेत्र के जनता के दुख दर्द में सदैव सम्मलित रहा हु । एवम जनता के सभी कार्यो व क्षेत्र के विकास करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । मैं पिथौरा बसना की मेरी जन्मभूमि को प्रणाम करते हुए आप सभी का आभार व्यक्त करता हु की आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से मैं विधानसभा तक पहुंचा । मैं रायपुर विधायक हु तो क्या हुआ अपने घर परिवार को कोई कभी नही भूलता। पिथौरा , बसना क्षेत्र मेरा घर है यहां के सभी लोग मेरे भाई बहन परिवार के सदस्य है । कार्यक्रम में संचालन अधिवक्ता टिकेंद्र प्रधान व आभार प्रदर्शन पीसी त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष देवेश निषाद , अनन्त सिंह वर्मा , राधे लाल साहू किशनपुर , सीताराम सिन्हा , प्यारेलाल कोसरिया , हरजिंदर सिंह पप्पू , आशीष शर्मा , वीरेंद्र तिवारी , ऋषिकेश शुक्ला , उमेश दीक्षित , आलोक त्रिपाठी , पुनीत सिन्हा , रोहणी देवांगन , डोलामनी साहू , द्वारिका पटेल , रैदास गोयल , सरपंच भिथिडीह शैलेन्द्र शैलू डड़सेना , मुन्नी बाई , राजेश गोयल जित्तू , योगेंद्र सिंहा , ओम सिन्हा , आत्माराम गजेंद्र , राजेन्द्र सिन्हा , पुरषोत्तम घृतलहरे , किरण सिन्हा , नीता डड़सेना , पूजा डड़सेना ,मुरली प्रधान , सुधीर प्रधान , सचिन प्रधान , थबिर साहू , रामु तिवारी , अंजलि पांडे , सचिन प्रधान , मनोहर साहू , ननद कुमार साहू , हीरा साहू , यशवंत डड़सेना , मुरली साव , विनय गार्डिया , हरिहर यदु , राकेश दीक्षित , उमेश साहू , अमन अग्रवाल , मनराखन ठाकुर , अशोक चौधरी , सीताराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!