सरायपाली: गुम मोबाइल बरामद


सरायपाली (काकाखबरीलाल). महासमुंद पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे महासमुंद व अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता के तहत महासमुंद जिला के थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसका असर अब दिखने लगा है, लोग मोबाइल गुम जाने से CEIR पोर्टल का उपयोग करने लगे हैं इसी तत्वाधान में थाना सरायपाली में मोबाईल गुम रिपोर्ट CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई जिसे थाना सरायपाली से 07 नग गुम मोबाईल को ढुंढकर मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया। मोबाइल धारक द्वारा थाना सरायपाली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सरायपाली पुलिस लगातार इस प्रकार थाना स्तर पर भी पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले रिपोर्ट पर लगातार कार्यवाही कर रही है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शिवानंद तिवारी, सीसीटीएनएस ऑपरेटर आर. 532 योगेश यादव, आर.868 वीपीन सिदार, आर. 556 भूपेश प्रधान का विशेष योगदान रहा ।


























