बसना :मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह चढे पुलिस के हत्थे



बसना (काकाखबरीलाल). विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.02.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक नीले रंग के बिना नंबर एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में बंसुला चौक के पास आया है और बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ बंसुला चौक पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये बिना नंबर नीले रंग के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल का पता किया। तो बंसुला चौक सड़क किनारे उक्त मोटर सायकल में एक व्यक्ति बैठे दिखा तथा एक व्यक्ति मोटर सायकल के पास खड़े दिखा उक्त दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़े और मोटर सायकल में बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 इंदिरा चैंक बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ छ0ग0 तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम सीताराम सेन पिता बुधराम सेन उम्र 23 वर्ष साकिन कोकोभांठा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया एवं पास में रखे मोटर सायकल बिना नंबर नीले रंग के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटर सायकल होना बताया तथा दोनों से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर दोनों मिलकर अलग-अलग जगहों से करीब 08 नग मोटर सायकल चोरी करना कबूल किये। आरोपी मनीष श्रीवास के निशानदेही पर उनके घर से अलग-अलग कंपनी के 06 नग मोटर सायकल एवं आरोपी सीताराम सेन के घर से दो नग मोटर सायकल कुल 08 नग मोटर सायकल कीमती करीब 1,60,000/-रूपये जप्त कर चोरी की माकूल संदेह पर धारा 41(1+4) जा0फौ0 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक माधो यादव, आरक्षक नरेश बरिहा, हरिशंकर साहू, सूरज निराला, सिरती भोई, बिरेन्द्र साहू , नरेन्द्र प्रधान, विद्याधर साव द्वारा की गई।
गिरतार आरोपी- 1. श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 इंदिरा चैंक बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ छ0ग0 तथा 2. सीताराम सेन पिता बुधराम सेन उम्र 23 वर्ष साकिन कोकोभांठा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0
जप्त सामग्री-
01. मो0साय0 एफ डिलक्स नीला रंग बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHAW141L9K084442 इंजन नंबर HA11ESL9K08115
02. मो0साय0 हीरो स्पेलेण्डर प्लस काला रंग क्रमांक- सीजी-06 जीसी-9118
03. मो0साय0 प्लेटिना लाल रंग क्रमांक- सीजी-06 पीए-3787
04. मो0साय0 हीरो सीडी डिलक्स नीला रंग क्रमांक- सीजी-04 सीयू-5202
05. मो0साय0 प्लेटिना काला रंग बिना नंबर चेचिस नं 07B23F60572 इंजन नं 07BZZE21096
06. मो0साय0 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स लाल काला रंग क्रमांक- सीजी-06 पी-9532
07. मो0साय0 हीरो एचएफ डिलक्स लाल रंग क्रमांक- सीजी-06 जीक्यू-6741
08. मो0साय0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस नीला काला रंग बिना नंबर चेचिस नं MBLHA10EEAHE40057 इंजन नं HA10EAAHE44298 कुल किमती 1,60,000 रूपये

























