सरायपाली
सरायपाली: एलाईसी आफिस में मनाया गया गणतंत्र दिवस


सरायपाली (काकाखबरीलाल). आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भारतीय जीवन बीमा शाखा सरायपाली में गणतंत्र दिवस मनाया गया. शाखा प्रबंधक टी. रविद्रन द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात गणतंत्र दिवस सम्मान प्रतियोगिता में क्वालीफाई किए अभिकर्ताओ को सम्मानित किया गया. एवं एलाईसी की नया प्लान जीवन धारा 2 के बारे में भी चर्चा किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिकर्ता एवं शाखा के स्टाफ उपस्थित थे.
AD#1
























