सरायपाली: युवकों के साथ मारपीट
सरायपाली( काकाखबरीलालग्राम). ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बैतारी के राइस मिल के पास सागौन नर्सरी में नए वर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक मनाने गए युवकों के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है। थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि ग्राम बैतारी निवासी अमित मुन्ना ने पुलिस को बताया की 1 जनवरी को वह नये साल के उपलक्ष्य में अपने भाई दिगन्त मुन्ना तथा मित्र मनोज सागर, अक्षय ताण्डी, रंजन नंद निवासी बैतारी के साथ सागौन प्लांट में नया साल मनाने गये थे. वे खाना बनाकर खा रहे थे उसी समय उनके गांव का बबलू साहू आकर पूछा कि क्या बना कर खा रहे हो अमित ने सुअर का मांस बनाकर खा रहे हैं कहा। इतने में बबलू साहू जाति सूचक एवं अश्लील गाली गलौज करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिससे अमित जमीन पर गिर पड़ा फिर बबलू ने पैर से अमित के दाहिने कंधे में मारपीट किया, जिससे उसके कंधे में गंभीर चोट आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में ईलाज कराया गया. आरोपी ने छुड़ाने आए दिगन्त मुन्ना के साथ भी गाली गुफ्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट की उसके भी गले में चोट आई है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बबलू साहू के खिलाफ 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध कायम किया है।