महासमुंद

जिला अस्पताल में 4 से 10 सितंबर तक शिविर,स्मार्ट कार्ड बनाने फिर मौका

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/महासमुंद: जिले में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए वर्ष 2016 एवं उसके बाद लोक सुराज 2017 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य 18 जून 2018 से प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत् ग्रामों, वार्डों में शिविर अयोजित कर 36 हजार 569 परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. एस.बी. मंगरूलकर ने बताया कि शिविर में स्मार्ट कार्ड बनाने से वंचित परिवारों के लिए जिला चिकित्सालय महासमुंद में 22 अगस्त 2018 से 30 अगस्त 2018 तक शिविर आयोजित किया गया था।
इसी प्रकार 4 सितंबर 2018 से 10 सितंबर 2018 तक पुनः जिला चिकित्सालय महासमुंद में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। जिन परिवारों ने नवीन स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से स्मार्ट कार्ड बनाने से वंचित हैं, उन परिवारों से अपील की गई है कि परिवार के समस्त सदस्य आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना स्मार्ट कार्ड अवश्य बनावें। स्मार्ट कार्ड शिविर स्थल में ही प्रदान किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड मिलने पर ही निर्धारित राशि 30 रुपए स्मार्ट कार्ड बनाने वाले आपॅरेटर को देवें। शिविर में जाने से पहले टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सूची में नाम एवं यूआरएन की जानकारी ले, ताकि शिविर स्थल पर सूची में नाम आसानी से मिल सके।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!