महासमुंद

कहा अभी भी मांगे अधूरी,संविलियन से अंसतुष्ट शिक्षकों ने फिर किया प्रदर्शन

शुकदेव वैष्णव,महासमुंद। एक ओर जहां राज्य सरकार शिक्षाकर्मियों को संविलियन की सौगात देने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकर्मी अभी भी अंसतुष्ट नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जिलेभर के शिक्षक महासमुंद की सड़कों से लेकर कलेक्टोरेट तक प्रदर्शन किए।


एक लाख 9 हजार सहायक शिक्षक एलबी पंचायत संवर्ग सविंलियन में वर्ष बंधन तथा वेतन विसंगति से परेशान हैं।
हम लोग की विसंगति 2013 पुनरीर्क्षित वेतनमान के समय जारी है।
जो आज संविलियन उपरांत भी यथावत है।
शासन द्वारा अगर इसे दूर नहीं किया गया तो यह हमारे सेवा काल तक पहुत अधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाता रहेगा।

अत: इसके निदान के प्रत्याशा के साथ यह मांग पत्र सादर प्रेषित है।
इनके नाम सौपा ज्ञापन
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, पंचायत सचिव,
शिक्षा सचिव के नाम पर ज्ञापन सौप कर्मचारियों अपनी मांगें पूरा करने को कहा है।
इन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन
संविलियन के बाद सहायक शिक्षक एलबी का वेतन निर्धारण
पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी को उनकी प्रथम नियुक्ति से 10 साल की सेवा तथा सातवें वेतन का लाभ दिया जावे।
संविलियन के लिए निर्धारित 8 साल की सेवा अवधि को समाप्त कर प्रथम नियुक्ति तिथि से संविलियन का लाभ दिया जावे।

2010 से मृतक शिक्षक के परिजन आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए।
इनके नेत़त्व में हजारों शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
ब्लॉक संचालक कर्ता ईश्वर चंद्राकर, सिराज बख्स, आदित्य गौरव साहू,
प्रकाश बघेल, तुलसी पटेल, लोकनाथ सिन्हा, विजय घृतलहरे, सुशीन प्रधान, मनोज राय, राजेश प्रधान, मानसी अग्रवाल, मुनिया निर्मलकर सहित हजारों की संख्या में रैली निकाल कर धरना-प्रदर्शन किया।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!