पिथौरा
पिथौरा: घर के बाहर खडे ट्रेक्टर में तोडफोड़ मामला दर्ज

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संतोष नंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सुखीपाली में रहता है कृषि कार्य करता है , दिनांक 02.10.2023 को दोपहर करीबन 02.00 बजे के आसपास गांव के डुमेश राणा शराब के नशे में जबरदस्ती घर में घुसने का प्रयास कर रहा था जिससे अपने घर के दरवाजा को बंद कर दिये, दरवाजा बंद करने से डुमेश राणा घर अंदर नहीं घुस पाया जिससे डुमेश राणा स्वयं को एवं परिवार को नशे की हालत में गंदी गंदी गाली गलौज कर घर के बाहर खडे ट्रेक्टर आईशर-242 क्रमांक CG 06 GS 6503 को तोडफोड कर क्षति पहूंचाया । पुलिस ने294-IPC, 427-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























