पिथौरा
पिथौरा: पैसे की बात पर पिटाई

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुरेंद्र कुमार पोर्ते ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खपराखोल (ठाकुरदिया) थाना पिथौरा का रहने वाला है , दिनांक 01.10.2023 को रात्रि में सामाजिक मिटिंग हो रहा था मिटिंग के बाद में पैसे की बात को लेकर आवेश में आकर पुरानी रंजिश पर देवसिंह बाल को पकडा और गंदी गंदी गाली गलौज कर चेतन ध्रुव एवं पप्पू ग्राम लखनपुर थाना पटेवा के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट किया । मारपीट करने से बायें आंख के पास चोंट आकर सूजन आ गया है, मारपीट घटना को कुमार कुंजाम, रथ्थू परघनिया दोनों देखे एवं छुडाये हैं पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























