सरायपाली
सरायपाली:दो अंतर्राज्यीय तस्करों को 10-10 वर्ष की सश्रम कारावास


सरायपाली। अवैध रूप से गांजा परिवहन किये जाने के लगभग एक वर्ष पूर्व के एक मामले में विशेष न्यायाधीश श्रीमती शोभना कोष्टा के द्वारा दो अंतर्राज्यीय तस्करों को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया गया है।मिली जानकारी अनुसार घटना दिनांक 24 दिसंबर 2023 को सिंघोड़ा थाना में 12 किलो गांजा पकड़े जाने के अपराध में दो आरोपियों पर कार्यवाही की गई थी, जिसकी विवेचना सनातन बेहरा सहयक उप निरीक्षक ने की थी। नारकोटिक एक्ट के उक्त मामले में विशेष न्यायालय में दोनों आरोपियों सौरभ मिश्रा एवं कौशलेश प्रसाद तिवारी दोनों निवासी मानिक वार, पोस्ट दुअरा, थाना मनगवां जिला रींवा (म.प्र.) को 10-10 वर्ष के सश्रम कारवास एवं 50-50 हजार रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक देवेंद्र शर्मा के द्वारा गैरवी की गई।
AD#1

























