सरायपाली: छोटा हाथी के ठोकर से बाईक सवार को लगी चोट


सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भूषण कुमार बारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 01 अंबेडकर नगर सरायपाली में रहता है , खेती किसानी का काम करता है, बड़ा भाई क्षमानिधि बारी एलआईसी का काम करता है जो कि दिनांक 09/08/2023 के सुबह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 G 8554 से पदमपुर की ओर जा रहा था कि करीबन 10:00 बजे के आसपास खान वस्त्रालय के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से आ रहे छोटा हाथी क्रमांक CG 06 GM 9118 का चालक संजय नंद अपने वाहन को काफी तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बड़े भाई के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा भाई के दाहिना हाथ, दाहिना पैर में गंभीर चोट लगा है। जिसे प्रायवेट वाहन कर प्राथमिक उपचार हेतु सरायपाली व रिफर करने पर रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर ले जाकर भर्ती करवाये थे, दुर्घटना को विश्वजीत प्रधान, नरेश प्रधान, खिरचंद बारी एवं अन्य राह चलने वाले लोगो ने देखे सुने है व ईलाज हेतु बड़े भाई को हास्पिटल भिजवाये है वह आज भी चलने फिरने में असमर्थ है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























