सारंगढ : रापा से हमला मामला दर्ज


सारंगढ. आरक्षी केद्र में शिवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम हिर्री का निवासी है रोजी मजदुरी का काम करता है कि दिनांक 15.08.2023 को रात्रि करीब 07.00 बजे खाना खा कर गांव के अम्बेडकर चौक के पास चबुतरा में मोहल्ले के दोस्त सलीम सोनी , सिकन्दर सोनी, प्रदीप निराला, शिवा सोनी , रामा कोशले अन्य लोग के साथ बैठे थे और आपस में बात चीत कर रहे थे कि उसी समय पास के घर के खुलु बघेल शराब के नशे में गाली गलौच करते हुए आया तब वहां पर बैठे प्रदीप निराला , शिकंदर सोनी एवं स्वयं के द्वारा खुलु बघेल को गाली देने से मना किये तब वह गाली गलौच करते हुए अपने घर के अंदर गया और रापा को लेकर आया और गुस्से मे आकर अपने हाथ में रखा रापा से मार दिया जिसे सिर में चोट लगा है खुन निकल रहा है खुलु बघेल के द्वारा मारने के बाद भी तुझे जान से मार दुंगा कह कर धमकी दे रहा था घटना को सलीम सोनी , सिकन्दर सोनी, प्रदीप निराला, शिवा सोनी , रामा कोशले अन्य लोग देखे है बीच बचाव किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























