सरायपाली
सरायपाली :ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति अमरकोट द्वारा ग्राम पंचायत चकरदा में कल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर गांव के किसानो ने ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन किया. साथ ही किसानों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जो किसान अभी तक समितियों से नही जुड़े हैं वे जल्द संपर्क कर शासन की किसान हितैषी योजना का लाभ उठावें.
AD#1

























