सांकरा
सांकरा:करंट से मौत


सांकरा (काकाखबरीलाल).थाना अंतर्गत ग्राम छोटे लोरम निवासी महिला की खेत में विद्युत करंट से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 21 जून को सुबह 7 बजे से 12 बजे के बीच मुक्ता बाई कश्यप पति गंगाराम 65 वर्ष खेत के मेढ़ के पास विद्युत करंट प्रवाहित हो रहे फिनिसिंग तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कार्रवाई विवेचना में लिया है।
AD#1





















