छत्तीसगढ़
बसना : कपसाखुंटा के घर में रखे शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बसना पुलिस को 07/05/2022 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम कपसाखुंटा में अजय प्रकाश साव नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कपसाखुंटा पहुंचकर घेराबंदी किया गया जिसमें एक ब्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय प्रकाश साव पिता धनीराम साव उम्र 28 साल निवासी कपसाखुंटा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 होना बताया अपने घर में रखे एक दो लीटर वाली सफेद बाटल में करीबन दो लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब किमती 400 रू के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है,