छत्तीसगढ़

शराब की अवैध बिक्री पर किया विरोध, महिलाओं ने गांव में रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

 

नशे के दुष्प्रभावों को अगर सबसे ज्यादा किसी को झेलना पड़ता है तो वह महिलाओं को,लेकिन यही जब असहनीय हो जाता है तो आवाज़ भी उन्हें ही उठानी पड़ती है।बसना थाना क्षेत्र के गांव बरेकेल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री को लेकर आवाज बुलंद कर दी।

बसना थाना क्षेत्र के बरेकेल की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोला है। महिलाओं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। महिलाओं ने गांवों में अवैध शराब की बिक्री का विरोध जताया एवं गांव में रैली निकाल कर नारा लगाया महिलाओ ने कहा की महिलाओं पर अत्याचार नही सहेंगे गांवों में जो भी शराब की बिक्री करेगा उसको गांव समाज से बाहर कर दिया जाएगा महिला समिति ने ठाना है दारू भट्टी हटाना है बरेकेल को बचाना है का नारा दिया।

विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति

इस विषय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल को पूछा गया तो उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। इसके चलते गांव क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना रहता है। जब से छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान संचालित होने के बावजूद पिछले दरवाजे से शराब की कालाबाजारी हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!