भटगांव :पैसा कि बंटवारा की बात को लेकर शिक्षक के साथ मारपीट

भटगांव. आरक्षी केन्द्र में करमू टण्डन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम घाना का निवासी है , MA तक पढाई किया है । प्रधान पाठक के पद पर शास. पूर्व माध्य. शाला गदहाभांठा में पदस्थ है । मेरे घर के सामने में किराना दुकान है, जिसमें उनके पत्नी कांती देवी टण्डन बैठी थी दिनांक 08.02.2023 को रात्रि करीबन 07.30 बजे उनके चचेरा भाई रामदास टण्डन ने शराब पीकर समाजिक पैसा कि बंटवारा की बात को लेकर दुकान के सामने आकर नाम लेकर अश्लील गाली गलौच कर रहा था, तब उनके लडका रायबाबू टण्डन घर से बाहर निकल कर रामदास टण्डन को पिताजी के नाम लेकर क्यों गाली गलौच कर रहे हो अपने घर जाओ कहने पर गला पकड कर हाथ थप्पड से मारने लगा तब वह हो हल्ला सूनकर घर से दुकान के पास आया तो रामदास टण्डन देखकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जमींन में पटक दिया तथा हाथ घुसा से मारपीट करने लगा, इसी बीच कीर्तन टण्डन भी आकर दोनों मिलकर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे तिहारीन बाई, एवं पत्नी कांती देवी आकर बीच बचाव किये है, तिहारीन बाई को भी हाथ मुक्का से मारपीट किये है। मारपीट करने से सिना में चोंट आया है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























