छत्तीसगढ़

सरायपाली :एनएसएस उत्कृष्टता के लिए इस कॉलेज का चयन

सरायपाली । छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के राज्य एन एस एस अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा संस्था स्तर महाविद्यालय के श्रेणी में पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों शासन द्वारा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। उपरोक्त पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 3 फरवरी शुक्रवार को कृष्णा महाविद्यालय जुनवानी ग्राम खमरिया जिला दुर्ग में होना है। महाविद्यालय के इस उपलब्धि में विशेष योगदान रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी कमला दीवान का रहा है जिन्होंने डॉ मालती तिवारी (जिला संगठक) के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में निरंतर समाज सुधार, जागरूकता आदि कार्यक्रम महाविद्यालय और समुदाय में किया। रासेयो द्वारा स्वच्छता, साक्षरता, मतदान, योग, स्वास्थ्य, विविध प्रकार के व्यसन से बचने के उपाय जैसे जनमानस के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते है। कॉलेज के प्राचार्य अनिता पटेल ने महाविद्यालय के समस्त स्टेकहोल्डर किरण कुमारी, जितेंद्र पटेल, गजानन्द नायक, रमेश पटेल, एंजेला लकड़ा, वासुदेव राणा, माधुरी प्रधान ऋतुराज भोई, रश्मि निबर्गिया,

प्रेरणा प्रधान, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, पालकगण, ग्रामीणजनों ने हर्ष जताया है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!