सरायपाली

सरायपाली :दादा-दादी, नाना- नानी सम्मान दिवस का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक विभाग के तत्वावधान में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राहुल देव ने वरिष्ठजनों का स्वागत करते हुए इस उत्सव को मनाने की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि दादा दादी, नाना-नानी बालकों में संस्कारों की बुजुर्गों के प्रति सम्मान, उनके संवर्धन में सहायक है।

वास्तव में किसी भी परिवार को सामाजिक मूल्यों के विकास में दादा-दादी, नाना-नानी है मजबूत उनके अनुभव को जीवन के लिए बंधन प्रदान करते हैं। बड़े आवश्यक बताया। इस दौरान खुशनसीब होते हैं वो बच्चे जिनका टिकेलाल भाई द्वारा दादा दादी, बचपन इनके आंचल की छांव में नाना नानी के लिए विद्यालय गुजरता है इनकी मौजूदगी और गैर प्रांगण में अनेक खेल गतिविधियों मौजूदगी बच्चों के लिए बहुत महत्व का आयोजन भी किया गया। जिसमें रखती है। साथ ही आगे कहा कि बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी ने

देखभाल और पारिवारिक एवं

प्रतिभाग लिया। इस दौरान आरोही अग्रवाल के दादा बिहारी लाल अग्रवाल ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम का मंच संचालन हेमलाल चैधरी के मार्गदर्शन में कक्षा नववीं के छात्राएं श्रेया सतपथी व तनाज खान ने की।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!