सरायपाली :केना में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 1 से

सरायपाली( काकाखबरीलाल). ग्राम केना में गौटिया परिवार द्वारा आगामी से 3 फरवरी तक शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस सुबह 9 बजे कलश यात्रा एवं देव आव्हान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। द्वितीय दिवस सर्व देव पूजन एवं अधीवास, तृतीय दिवस मूर्ति स्थापना किया जाएगा। जय प्रकाश पटेल, सुकान्ती पटेल, अंकित पटेल, अंजली & पटेल, अजु पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में 1 फरवरी से हरि कीर्तन 16 प्रहरी का आयोजन रखा . गया है, जिसमे देवलभाठा, जलगढ़, अंतरझोला, गेर्रा, गहनाखार, बोदा, चट्टीगिरोला, नानकपाली, टेंगनापाली, केसराटाल, में कोदोगुड़ा, खैरझिटकी सहित 18-19 दल शामिल होंगे। वहीं रात्रि में चट्टी गिरोला रामायण मण्डली द्वारा नाटक का आयोजन किया गया है। 2 फरवरी को ओड़शा जटरला का नाटक एवं 3 फरवरी को शाम के 6 बजे से विशिष्ट व्यंग्य कवि ललित बारिक गोविदपुर बरगढ़ ओड़शा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह से रात्रि तक भक्तों के लिए भण्डारा रखा गया है। वहीं मंदिर में पुरोहित पं. विद्याधर दास, आचार्य पं. शौकीलाल बेहरा, आचार्य पं. खिरोद कर उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम केना के राजेन्द्र प्रसाद, सीताबाई पटेल, में पद्मिनी, श्यामलाल, हेमकुमार, खेमराज सहित समस्त ग्रामीण जन लगे हुए हैं.

























