टिकरापारा मंडल देवांगन समाज ने निकाला कलश यात्रा

रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी रायपुर के टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया, युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक कृष्णा देवांगन ने बताया कि टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के तत्वाधान में 20 से 26 जनवरी तक मां परमेश्वरी भवन मठपारा रायपुर में सात दिवसीय मां परमेश्वरी पूजा, मां परमेश्वरी देवी महापुराण, निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है.महापुराण की कथा वाचक पंडित संतोष राव महाराज खरोरा वाले हैं.इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम को समाज के बच्चों युवा महिला और पुरुष के लिए निशुल्क विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है. आयोजन में छत्तीसगढ़ अंतर्गत सभी जिला गांव से शामिल होंगे.देवी महापुराण 20 से लेकर 26 तारीख तक का रहेगा. इसमें निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह का भी आयोजन किया गया है साथ ही 26 तारीख को शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम का समापन करेंगे

























