सरायपाली : घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). श्रीमती शांता मलिक ने सरायपाली आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/5/22 के शाम 04:00 बजे आसपास अपने घर पास नल में पानी भरने गयी थी वहां पर बरपेलाडिहीन के साथ बातचीत कर रही थी मेरा उसके साथ मजाक बातचीत करते रहते है तो पास में खडे चंद्रिका यादव बिना किसी कारण के मुझे वहां पर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगी एवं मेरे पानी भरने वाली बर्तन को उठाकर फेंक दी तब में अपना घर वापस आ गई तो कुछ देर बाद अचानक गाली गलौच कर मेरे घर के अंदर घुसकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी तब मेरा लडका गोवबंधु मेरे पति जो खेत में काम करने गये थे उसको बुलाकर लाने पर मेरे पति को भागीरथी, पीलोबाई, चंद्रिका यादव, शिवनाथ हाथ मुक्का लाठी डंडा से मारपीट करने लगी बीच बचाव में मेरे पति के दाहिने हाथ के हथेली, उंगली चोट लगा है मेरे पति के दाहिने हाथ के हथेली, उंगली चोट लगा है मेरे पति को मारपीट करते समय द्रोपदी मलिक उनसे बचाये है जिसका इलाज सरायपाली में अपना इलाज सरायपाली अस्पताल में कराया बाद रिफर करने पर जिला अस्पमाल महासमुंद में कराया हूं मेरे पति के दाहिने हाथ में अभी भी प्लास्टर लगा हुआ है प्राथिया कि शिकायत पर पुलिस ने 34-IPC, 452-IPC, 294-IPC, 506-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























